भास्कर न्यूज | तुस्मा शिवरीनारायण संबोधित उपसंभाग के असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक भगत का ट्रांसफर रायपुर हो गया है। ट्रांसफर होने पर स्टॉफ ने विदाई समारोह का आयोजन किया। विगत दो वर्ष तक असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक भगत द्वारा शिवरीनारायण उपसंभाग में सेवा दी है। प्रतीक भगत ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारियों का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि जीवन में हजारों समस्या जाएगी लेकिन उस समस्या के सामने यदि परिवार का भरपूर सहयोग मिल गया तो समझो कोई भी परेशानी रहे उसे घुटना टेकना ही पड़ता है। उन्होंने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। कनिष्ठ यंत्री नरेश नेताम ने बताया कि कही भी कोई समस्या आती थी वहां भगत सर का विशेष योगदान रहता था। उनके माध्यम से बहुत अनुभव मिला। जेई वंदना ध्रुव कहा कि भगत सर का जिस तरह से अनुभव था उसे हम कभी नहीं भूल सकते है। इस अवसर पर असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक भगत, कनिष्ठ यंत्री नरेश नेताम, वंदना ध्रुव, लाईन इंस्पेक्टर कुंदन सिंह नेताम, लाईन मेन रामकुमार साहू, वीरेंद्र बंजारे, जानिक साहू,असीम कुर्रे,हरदीप भारद्वाज, शरद कुमार मांझी, सुकदेव साहू एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।