अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अशरफ गनी कहां हैं? पहले उनके तजाकिस्तान से ओमान जाने की बात हो रही थी. लेकिन वास्तव में वो कहां है इसकी जानकारी सूत्रों ने दी है. सूत्रों की मानों तो अशरफ गनी ने अब यूएई की राजधानी अबु धाबी में शरण ली है. वो अबु धाबी में ही रहेंगे. इससे पहले रूस की सरकारी मीडिया ने दावा किया था कि अफगानिस्तान से भागते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने हेलीकॉप्टर में ठूंस-ठूंस कर नकदी भरी, लेकिन जगह की कमी के कारण नोटों से भरे कुछ बैग रनवे पर ही छोड़ने पड़ गये. रूस की आधिकारिक मीडिया ने सोमवार को एक खबर में यह दावा किया था|
टोलो न्यूज़ ने जानकारी दी कि तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य अनस हक्कानी ने आज काबुल में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की. इस्तीफे के बाद अशरफ गनी ने क्या कहा था? अफागानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अशरफ गनी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने स्पुतनिक एजेंसी से बात करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा खून खराबा रोकने के लिए किया. बीते रविवार को वो देश छोड़कर चले गए|