भास्कर न्यूज | पटना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अशोक जायसवाल को नगर पंचायत पटना के नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराने प्रभारी बनाया है। प्रभारी बनने के बाद वे पहली बार पटना पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अशोक जायसवाल का अनुभव व मार्गदर्शन से संगठन को नई उर्जा मिलेगी। हम सब जन मुद्दों को लेकरे प्रत्येक वार्ड में वरिष्ठ नेताओं के मार्ग निर्देशन पर आपसी भेद भाव व मन मुटाव मिटाकर जायेंगे और कांग्रेस के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को चुनाव जिताएंगे। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, डीडी अग्रवाल, ईश्वर दयाल सिंह, राकेश प्रताप सिंह, रमजान खान, विनोद शर्मा, विष्णु सिंह, मो. वहिद खान, सागर शर्मा, जुम्मन खान, सुजीत सोनी, सौरभ सिंह, फारूख सिद्वकी, वसीम खान, दिवाकर सिंह, इद्रीश खान, एजाज, राम नरेश पांडेय आदि मौजूद रहे।