Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया तो लोगों ने भी कमेंट किए।
दिल्ली के एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) आमने – सामने आ गई है। दोनों दल एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक ट्वीट के जरिए भाजपा पर हमला बोला। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दिल्ली सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, “आज बीजेपी दिल्ली पर हमला करने जा रही है। इनके कई राजा महाराजा अपनी अपनी सेनाएं लेकर चारों तरफ़ से दिल्ली पर हमला कर रहे हैं। लेकिन जैसे अभी तक दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और इनके LG के हमलों का वीरता के साथ सामना किया, वैसे ही आज भी दिल्ली की जनता इनको करारा जवाब देगी।” केजरीवाल के ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कमेंट किया है।
लोगों के कमेंट्स
अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लिखा है कि वह एमसीडी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं बीजेपी के कुछ नेताओं ने कटाक्ष किया है। बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह शरण ने कमेंट किया, ” वैसे खुद को मारा समझने वाले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने अपने पयादों को लेकर गुजरात पर चारों तरफ से चढ़ाई करने की खूब कोशिश की लेकिन खाक छानकर वापस आ गए।”
रविंद्र भारद्वाज नाम के एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि, “दिल्ली की जनता तो पिछले 15 सालों से जवाब दे रही है लेकिन आपने तो दिल्ली में हुए घोटालों पर कोई जवाब नहीं दिया। सुकेश चंद्रशेखर ने जो आरोप लगाया है, उस पर क्यों कुछ नहीं बोलते हैं और तिहाड़ मसाज के बारे में भी तो कुछ बोल दो।” संजय कुमार नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि अपने आप को दिल्ली का मालिक समझने वाले आज डर गए हैं। शिवम शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा – बीजेपी जब 8 सालों की सत्ता में देश में कोई बदलाव नहीं कर पाए तो आगे क्या करेगी। हम सब आपके साथ हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि आज यानी 20 नवंबर को एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार करने पहाड़गंज पहुंचे दिल्ली सीएम की रैली में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। जिस पर सीएम ने कहा कि दूसरों की रैली में आकर गुंडागर्दी करना ठीक नहीं है।