छत्तीसगढ़ : सेक्स रैकेट के मामले में दुर्ग जिले की सुपेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। सेक्स रैकेट में शामिल आरोपी का नाम मो. शाहिद है जो इलाहाबाद का  है. आरोपी दूसरे राज्य  से लड़कियों को होटल लेकर आया करता था . होटल में सभी तैयारियां करने के बाद अपने इस धंधे को शुरू करता था.

 

राजश्री होटल जो कि भिलाई नगर में स्थित है  यहाँ में आरोपी आरोपी सेक्स रैकेट संचालित करता था , सेक्स रैकेट  के दौरान ही  पुलिस ने रेड मारकर कई संदिग्ध हालत में सभी को गिरफ्तार किया था । आरोपी शाहिद काफी समय से फरार  था. इसी बीच पुलिस को आरोपी इलाहाबाद में की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

आपको बता दें कि कल यानि की 2 सितंबर को पुलिस ने कई स्पा सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई की थी.दुर्ग पुलिस की 13 टीमों ने 16 स्पा सेंटर्स पर दबिश दी थी. शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग स्पा सेंटर्स में पुलिस ने छापे मारे। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर के 16 स्पा सेंटर पर दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा रेड की कार्रवाई की गई थी, जिसमें 13 थाना प्रभारियों ने छापेमारी कार्रवाई कर स्पा सेंटर को चेक किया था, जिसमें कुछ स्पा सेंटर बंद पाए गए थे.पुलिस ने कल बंद पाए गए स्पा सेंटर के मालिकों को बुलाकर गवाहों के सामने खुलवाया था. इस बीच ब्लू एलासा स्पा, ओरा स्पा को चेक करने पर कुछ लोग अंदर पाए गए थे, जिससे पूछताछ पर बताया गया कि किसी ने बाहर से लॉक कर दिया था, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की थी.

 

इन सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई

एसेंस स्पा मॉल, सेंस स्पा मॉल, सेंसेशन स्पा मॉल, ओरा थाई स्पा मॉल, अवनी ट्रू स्पा मॉल, ब्लू एलासा स्पा मॉल,अंगम स्पा जुनवानी , लक्सी स्पा जुनवानी, ली स्पा जुनवानी, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी , लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला के खिलाफ हुई थी कार्रवाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *