तेजी से झड़ते बाल हर किसी को परेशन करते हैं। हर महिला की ख्वाहिश होती है कि ताउम्र उसके लंबे, घने और काले बाल हो, लेकिन आज के समय पर विभिन्न तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, प्रदूषण आदि के कारण बाल बेजान से हो गए हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके भी लंबे, घने और स्ट्रेट बाल हो तो इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए इसके बारे में।
2 चम्मच मेथी
2-3 सुखा हुआ आंवला
थोड़ा शिकाकाई
3-4 सुखे हुए गुलहड़ के फूल
थोड़ी सुखी हुई नीम की पत्तियां
10-12 करी पत्तियां
थोड़ी गुलाब के फूल की सुखी पत्तियां
ऐसे बनाएं ये हेयर मास्क
सभी चीजों को लेकर पीकर पाउडर बना लें और इसे एक एयरटाइट कंटेनर पर स्टोर कर लें। अब एक बाउल में अपने बालों के अनुसार पाउडर लें और उसमें दही मिला लें। इसके बाद बालों में अच्छी तरह से लगा लें। करीब आधा घंटा लगा रहने के बाद साफ पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें।