राजनांदगांव| नगर निगम क्षेत्र में 4 पीडीएस दुकानों के संचालन के लिए 6 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें वार्ड क्रमांक 1 बजरंगपुर नवागांव, वार्ड लखोली, वार्ड क्रमांक 20 पेन्ड्री और वार्ड क्रमांक 2 नवांगांव का शासकीय उचित मूल्य दुकान शामिल हैं। इच्छुक वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस) आवेदन कर सकते हैं।