बिलासपुर| रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टीचर, लाब्रेरियन, ट्रांसलेटर, स्टॉफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर समेत अन्य की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्र​क्रिया शुरू है। 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। कुल 1036 पदों पर भर्ती होगी। इसमें बिलासपुर मंडल के 153 पद हैं। इसी तरह गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, प्रयागराज, भोपाल, पटना, मालदा, गोरखपुर, चंडीगढ़, जम्मू-श्रीनगर, अहमदाबाद, अजमेर, बंगलुरू, रांची, सिकंदराबाद मंडल के लिए भी भर्ती होगी। जिन पदों के लिए वैकेंसी निकली है, उसमें स्टॉफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी, चीफ लॉ असिस्टेंट, ग्रेजुएट टीचर हिंदी-इंगलिश, मैथ्स, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस, होमसाइंस, क्राफ्ट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, ग्रेजुएट टीचर सोशल साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कामर्स, हिंदी, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इतिहास, फिजिक्स, बंगाली, पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक टीचर, प्राइमरी रेलवे टीचर, लैब असिस्टेंट समेत अन्य के पद हैं। आवेदन शुल्क 500 रुपए है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *