Apple Watch Saves Pune teen’s life: ऐप्पल की स्मार्टवॉच से छात्र को रेस्क्यू टीम कम समय में ढूंढ सकी।
Apple Watch Save Teen’s Life: Apple Watch कई बार अपनी खूबियों के लिए सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर पुणे (Pune) के एक युवक ने अपनी जान बचाने का श्रेय ऐप्पल वॉच को दिया है। युवक का कहना है कि इस साल लोनावाला में ट्रैकिंग के दौरान भीषण एक्सीडेंट के समय ऐप्पल वॉच के चलते ही उसकी जान बच सकी।
यह घटना जुलाई 2022 की है। स्मित मेहता पुणे में अपने NEET एग्जाम की तैयारी कर रहे थे और उसी समय उन्होंने अपने दोस्तों के साथ लोनावाला में ट्रैकिंग के लिए जाने की योजना बनाई। ट्रैक से वापस लौटते समय मेहता का संतुलन बिगड़ गया और बारिश के बीच वो खाई में गिर पड़े।
Apple Watch ने यूं बचाई युवक की जान
इस घटना की जानकारी देते हुए स्मित मेहता ने indianexpress.com को बताया कि ट्रैकिंग के दौरान मैं एक पेड़ पर जाकर गिरा और एक पत्थर से टिका रहा। मैं खाई में नीचे जाने ही वाला था। मेहता का कहना है कि वह बहुत मुश्किल से बच सके लेकिन इस दौरान उनकी कोहनी टूट गई और कई जगह चोट आईं।
मेहता ने बताया कि उनकी मदद के लिए आसपास कोई मौजूद नहीं था। और उनका फोन उनके दोस्त के बैग में छूट गया था। लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में उनके काम आई उनकी Apple Watch Series 7। बिल्ट-इन सेल्युलर कनेक्टिविटी फीचर के जरिए मेहता ने ऐप्पल वॉच से अपने माता-पिता को कॉल किया और मदद मांगी। इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और कुछ दूसरे ट्रैकर की मदद से मेहता को सुरक्षित बाहर निकालकर, एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
मेहता ने बताया, ‘मेरे शरीर से खून बह रहा था। मैं घने जंगल में था। अगर मेरे पास ऐप्पल वॉच नहीं होती, तो मुझे ढूंढने में और ज्यादा समय लगता।’
बाद में मेहता को लोनावाला में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। इसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया और अगस्त में उन्हें आखिरकार डिस्चार्ज मिला। उनका कहना है कि अब वह ठीक से ‘रिकवर’ कर रहे हैं।
स्मित मेहता ने ऐप्पल के सीईओ टिम कुक को ईमेल लिखा और अपनी कहानी भी बताई। खास बात है कि पुणे के इस युवक को कुक ने जवाब देकर जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी। कुक ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि आप ठीक हो रहे हैं।’