डौंउीलोहारा| शनिवार को बैगलेस डे पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा में मादक द्रव्य निषेध दिवस मनाया। प्रधानपाठक दयालूराम पिकेश्वर ने मादक द्रव्य निषेध मादक पदार्थों को समाप्त करने संबंधित कानूनों से बच्चों को अवगत करवाया। मादक पदार्थों के सेवन से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक दुष्प्रभाव व उनको रोकने उपाय पर चर्चा की। मादक पदार्थ जैसे अफीम, शराब, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान के लिए प्रेरित किया। बच्चों का चित्रकला, पोस्टर, गीत, निबंध, स्लोगन, भाषण का आयोजन किया गया। इस अवसर परसराम साहू, दीनदयाल अटल, सुनील कुमार अलेन्द्र, नारदराम भूआर्य उपस्थित रहे।