छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडलरायपुर द्वारा सहायक ग्रेड-03, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं क्षेत्ररक्षक परीक्षा का आयोजन 19 दिसम्बर दिन रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु पूर्वान्ह 09 बजे दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में क्षेत्ररक्षक पद हेतु परीक्षा अपरान्ह 02 बजे से  5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा में कांकेर जिले अंतर्गत सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा में लगभग 2483 एवं क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा में लगभग 10193 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रभारी कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा डिप्टी कलेक्टर सी.एल. ओंटी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 94081-74949 है तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 79749-97827 है। सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु जिला मुख्यालय में 10 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार द्वितीय पाली में आयोजित होने वाली क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 36 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *