सरगुजा जिले में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और धमकी देकर कई माह तक रेप करता रहा। आरोपी ने उक्त वीडियो अन्य लोगों को दिखाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो महिला ने घटना की रिपोर्ट रघुनाथपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना लुंड्रा थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, लुंड्रा थानाक्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर चौकी में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 फरवरी 2024 को उसके घर के सभी सदस्य जल चढ़ाने के लिए गए हुए थे एवं वह घर में अकेली थी। इस दौरान आरोपी रामनाथ दास घर में घुसा और उसके साथ रेप किया। आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। धमकी देकर करता रहा रेप
महिला ने बताया कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसके साथ लगातार रेप करता रहा। बाद में उसने गांव के अन्य लोगों को वीडियो दिखाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता के पति ने आरोपी को ऐसा करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना। महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में 03 जनवरी को दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 450, 376 (2) (एन), 506, 509(ख) के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी रामनाथ दास (45) को ग्राम जरहाडीह से गिरफ्तार किया। रघुनाथपुर चौकी प्रभारी आरएन पटेल ने बताया कि आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। उसके कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।