कांकेर में एक व्यापारी ने सैनिक का खोया हुआ पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। दिल्ली मेडिकल कॉलेज में तैनात हवलदार कुबेर सिंह कुंजाम छुट्टी पर अपने गांव कुरना आए थे। 12 जनवरी को कुछ निजी काम के लिए कांकेर आए कुबेर सिंह का पर्स शहर में कहीं गिर गया, जिसमें उनका छुट्टी का प्रमाणपत्र भी था। सुबह दुकान पहुंचे व्यापारी राकेश आहूजा को दुकान के सामने एक पर्स मिला। उन्होंने पर्स में रखे दस्तावेजों की जांच की तो उसमें सैनिक का छुट्टी प्रमाणपत्र और फोन नंबर मिला। व्यापारी ने तुरंत उस नंबर पर संपर्क किया और सैनिक को थाने बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में पर्स लौटा दिया। पर्स में हजारों रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड भी था। सैनिक ने कहा कि बाकी दस्तावेज तो दोबारा बन सकते हैं, लेकिन छुट्टी का प्रमाणपत्र खो जाने से उनकी नौकरी पर संकट आ सकता था। पुलिस ने व्यापारी राकेश आहूजा की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। अगर पर्स नहीं मिलता तो सैनिक को एफआईआर दर्ज करानी पड़ती और साइबर टीम की मदद लेनी पड़ती। इस दौरान सैनिक परेशान रहते और उनकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती थी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *