रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22867 / 22868 दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से दी जा रही है। यह सुविधा ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-हजरत कंफर्म हमसफर एक्सप्रेस में 28 जनवरी और ट्रेन नंबर 22868 हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 29 जनवरी को रहेगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *