कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीर सावरकर (Veer Savrakar) को लेकर बयान दिया तो सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद (Congress MP) द्वारा दिए गए बयान जमकर हमला बोला। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) के विषय पर एक टीवी चैनल से बातचीत करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर निशाना साधा तो सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी रिएक्शन (Reaction) दिए।
‘टीवी 9 भारतवर्ष’ चैनल पर बातचीत कर रहे अमित शाह से एंकर ने पूछा,”राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर जो बयान दिया है। उसपर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?” इसके जवाब में अमित शाह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष कर कहा कि उन्हें कोई भी सीरियस नहीं लेता है। इसके साथ उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि उन्हें इतिहास का ढंग से ज्ञान नहीं है।”
अमित शाह ने सावरकर पर कही यह बात
अमित शाह ने सावरकर पर कहा कि आजादी की लड़ाई के पहले से ही सावरकर विदेश में रहकर भारत के स्वतंत्र होने के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा,”अंग्रेजों ने सबसे पहले सावरकर की ही किताब पर बैन लगाया था, जो लोग सावरकर के खिलाफ बोले हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि मेरा मानना है, सावरकर एकमात्र ऐसे नेता हैं,”जिन्हें वीर की उपाधि किसी सरकार ने नहीं, बल्कि करोड़ों भारतियों ने दी थी।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज सावरकर को हर कोई वीर सावरकर कहता है, जो विरोध करते हैं…वो भी वीर सावरकर कहते हैं।