किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा सर्तकता से धान खरीदी के निर्देश

छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को सरगुज़ा जिला प्रवास के दौरान लखनपुर विकासखण्ड के धान उपार्जन केंद्र निम्हा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केंद्र अंतर्गत पंजीकृत किसानों की संख्या, अब तक धान बेचने वाले किसानों की संख्या तथा अब तक की खरीदी एवं उपार्जन केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने समिति प्रबंधक को धान बेचने आने वाले किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा किसी प्रकार की असुविधा नही होने देने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित मे कार्य कर रही है। समर्थन मूल्य में धान खरीदी तथा आदान सहायता राशि से किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम कर रही है। धान बेचने में कोई भी पंजीकृत किसान न छूटे। पंजीकृत सभी किसानों को शासन की योजना का लाभ मिले। उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों से पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित बातें की। आंगनबाड़ी के बच्चों से आंगनबाड़ी व स्कूल में भोजन तथा सब्जी के बारे में पूछ-ताछ की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कविताएं सुनाई। बच्चों के द्वारा सुनाई गई कविता से प्रसन्न होकर स्वास्थ्य मंत्री ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव, प्रदेश प्रतिनिधि श्री विक्रमादित्य सिंहदेव, श्री रणविजय सिंहदेव, श्री वीरेंद्र सिंहदेव, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष श्री रमेश जायसवाल, नायब तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एव अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *