जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र का एक्सटेंशन कार्यालय 6 दिसम्बर सोमवार को न्यू कंपोजिट बिल्डिंग  में विधिवत प्रारंभ हो गया। शहर के मध्य एवं सुरक्षित कलेक्टोरेट परिसर में पंजीयन की सुविधा मिलने से राहत मिली है जिससे युवाआंे में हर्ष व्याप्त है। एक्सटेंशन कार्यालय शुरू होने के पहले दिन 81 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया।

कंपोजिट बिलिं्डग में एक्सटेंशन कार्यालय शुरू होने के पहले दिन सुश्री प्रतिमा सिंह ने पहला पंजीयन कराया। सुश्री प्रतिमा सिंह ने बताया कि अब शराब दुकान को पार कर पंजीयन कराने नहीं जाना पड़ेगा। दूसरा पंजीयन अम्बिकापुर के गोधनपुर निवासी श्री आकाश दीप तिर्की ने कराया। आकाश ने बताया कि वे तीसरी बार रोजगार कार्यालय पंजीयन कराने आए हैं। इसके पहले आकाशवाणी चौक फिर गंगापुर जाकर पंजीयन कराया था। उन्होंने बताया कि कंपोजिट बिलिं्डग में पंजीयन शुरू होने से काफी सुविधा होगी। परिसर में फोटोकापी की सुविधा है जिससे दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। इसी प्रकार सीतापुर के श्री लक्ष्मण लकड़ा ने बताया कि नवीनीकरण कराना था इसके लिए गंगापुर स्थित रोजगार कार्यालय गया था वहां बताया गया कि पंजीयन का कार्य कलेक्टोरेट के कंपोजिट बिलिं्डग में आज से शुरू ही गया है। यहां पंजीयन शुरू होने से बहुत सुविधा हो गई है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनदर्शन में रोजगार कार्यालय को गंगापुर से स्थानांतरित करने की मांग पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला रोजगार कार्यालय को कंपोजिट बिलिं्डग में संचालित करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में 6 दिसम्बर से कंपोजिट बिलिं्डग के कक्ष क्रमांक 2 में रोजगार कार्यालय का एक्सटेंशन काउंटर संचालित और पंजीयन शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *