कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले ने सोमवार को पुलिस ग्राउण्ड अम्बिकापुर में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। उन्होंने जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया तथा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने 26 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले 73 वां गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पुलिस ग्राउण्ड अम्बिकापुर में तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंडाल, बैरिकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होेने वाले सभी कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के साथ सोशल एवं फिजिकल दूरी का ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बैठक व्यवस्था में भी शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री मुकेश जोशी एवं सहायक कमाण्डर उप निरीक्षक श्रीमती रश्मि राज के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर में बायीं ओर प्लाटून कमाण्डर श्री ओमप्रकाश यादव एवं दाहिनी ओर में प्लाटून कमाण्डर श्री विद्याभूषण भारद्वाज के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं नगर सेना के जवानों ने भाग लिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया।प्रवेश एवं पार्किंग – समारोह स्थल में प्रवेश हेतु दो प्रवेश द्वार बनाये गये है। गेट नम्बर 1 से वीवीआईपी तथा गेट नंबर 2 से अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा आम जनता प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी पार्किंग मुख्य मंच के पीछे तथा अन्य के लिए पुलिस पेट्रोल पम्प के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ज्ञातव्य है कि 73 वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी 2022 को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित पुलिस ग्राउंड में प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट तथा विभागीय झांकी का आयोजन नही होगा।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्री ए.एल. ध्रुव सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।