प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल लक्षित 51242 आवासों में से 44707 आवासों को पूर्ण किया जा चुका है। शेष आवासों के निर्माण हेतु 10065 हितग्राहियों को किस्तों की राशि 25 करोड़ 7 लाख रुपये प्रदान की जा चुकी है।
हितग्राहियों के खाते में राशि जमा होने पर एक बार फिर पक्का मकान बनने की उम्मीद जगी है। हितग्रही मकान पूरा कराने आवशयक सामग्री की व्यवस्था में जुट गए है।
मोर जमीन मोर मकान अन्तर्गत अम्बिकापुर निकाय क्षेत्र में कुल 4 हजार 561 आवासों की स्वीकृति प्राप्त है जिसमें से 2 हजार 380 हितग्राहियों द्वारा आवास पूर्ण कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य शहरी विकास अभिकरणन द्वारा 337.00 लाख रुपये का आबंटन प्राप्त हुआ है जिसमें निर्माणाधीन 250 हितग्राहियों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से रूपये 141.00 लाख का हस्तांतरण किया जा चुका है।