राहुल गांधी पर FIR दर्ज होने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राहुल गांधी पर अगर आंच आएगी, तो हम उनके लिए जान दे देंगे। क्योंकि वे संविधान के लिए लड़ रहे हैं। भगत ने कहा कि राहुल गांधी देश के नेता हैं और संविधान इस देश की आत्मा है। BJP की सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। संविधान निर्माता की जो अवहेलना बीजेपी ने की उसके सम्मान के लिए राहुल गांधी लड़ रहे हैं। रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची जारी करे सरकार अमरजीत भगत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय BJP अब तक बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ का केवल दावा करती रही है। अब तक वे किसी को पकड़ नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की घुसपैठ हुई है तो उनकी फोटो और सूची जारी करे। हम कई बार ये कह चुके हैं लेकिन ये सूची जारी नहीं कर रहे। बृहस्पत सिंह की माफी को लेकर कहा – क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात कांग्रेस से निष्कासित किए गए पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह की वापसी और टीएस सिंहदेव से माफी को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि कांग्रेस प्रवेश के लिए समिति बनाने का फैसला अच्छा है। इससे किसी एक नेता की नहीं चलेगी बल्कि समिति फैसला लेगी। अगर किसी ने भूल मान ली तो उसे माफ कर देना चाहिए। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से माफी मांगने को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि दोनों के बीच अच्छे संबंध है, हमने करीब से देखा है। भगत ने कहा कि क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *