पूरे 5 साल एक बात को बार बार कहा गया जो मुझे हमेशा से तकलीफ देती रही और जिससे मैं परेशान रहा कि एक मुस्लिम महापौर बन गया । क्या मुसलमान होना गुनाह है ? क्या मुसलमान होना पाप है, अगर मुसलमान महापौर बन गया तो महापौर निधि से मैंने अपने कार्यकाल में 14 करोड़ की निधि से मंदिर का निर्माण करवाया है। ये उसमें हमारे अपने लोग भी शामिल रहे जो कहते थे। एक कहावत है कि हमें तो अपनों नें लूटा गौरों में कहा दम था…लेकिन मेरी कश्ती डूबी नहीं है मेरी कश्ती किनारे लगी है। इसलिए मैं यह नही कहूंगा की मेरी कश्ती डूबी है। यह कहना है रायपुर मेयर एजाज ढेबर का शनिवार को रायपुर मेयर ने नगर निगम में प्रशासक की नियुक्ति होने के बाद नगर निगम कार्यालय में अपनी अंतिम प्रेस कान्फ्रेंस ली। इस दौरान मेयर ने अपने पांच साल के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमने ईमानदारी से सभी धर्म जाति सभी वर्गों को लेकर के काम किया है। हम अपना काम किसी प्रशासक को नहीं सौंपेंगे मेयर ढेबर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि रायपुर नगर निगम में प्रशासक बैठेंगे। लेकिन हम लोग अपने कार्यकाल को खत्म नहीं मानेंगे । चुनाव हमारे कारण से लेट नहीं हुआ है। हमने नहीं कहा है कि चुनाव देरी से कराया जाए । शहर की जनता ने हमें चुना है, नेता प्रतिपक्ष और शहर के 70 पार्षद है यह चुनी हुई सरकार है । अगर आप चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं तो इसमें हम किसी प्रशंसक को नहीं दे सकते, हम रायपुर शहर की जनता के लिए काम करते रहेंगे। जो मूलभूत काम रुके हुए काम है उसका नियमित तौर से रायपुर की सेवा करते रहेंगे जैसे ही नए परिषद का गठन होगा हम उसको अपना काम सौंप देंगे। 5200 शहरों में रायपुर ने छठवाँ स्थान हासिल किया मेयर ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा कि मुझे खुशी इस बात की है रायपुर की स्वच्छता रैंकिग को हमनें सुधारने का काम किया है। जब मैं महापौर बना उस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली कैटिगरी में 5200 शहरों में रायपुर शहर के देश में छठवा स्थान हासिल किया । यह हमारे कार्यकाल की उपलब्धि है और हमारे पार्षद की उपलब्धि है। मेरे कार्यकाल में पीलिया का एक मरीज नहीं मिला मेयर ने कहा कि रायपुर शहर में गर्मी के दिनों में हर 2 साल में 5 हजार से 6 हजार लोग पीलिया से बीमार होते थे। और नगर निगम को पीलिया के लिए मलेरिया के लिए दवाई खरीदनी पड़ती थी । 2020 में जब मैं मेयर बना उस दौरान फिल्टर प्लांट में सफाई का काम करवाया और पिछले 5 सालों में गर्मी के दौरान पीलिया का प्रकोप रायपुर शहर में नही फैला है। भाजपा कहते रही भ्रष्टाचार हुआ लेकिन आज तक वे सबूत नही दे पाए मेयर ने अपनी प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि मेरी कांफ्रेस के बाद भाजपा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और मेरी बताई बातों के खिलाफ उल्टा बोलेंगे । भाजपा पार्षद दल कहेगा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार हुआ है। अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो उन्हे सामने लेकर आना चाहिए। आज तक भाजपा पार्षद दल और नेता प्रतिपक्ष नगर निगम में चिल्लाते रहे कि भ्रष्टाचार हुआ , गड़बड़ी हुई । लेकिन अफसोस इस बात का है कि आज तक उन लोगों ने कुछ साबित ही नही दिया है। जहां पर गड़बड़ी और लापरवाही हुई है। वहां पर हमने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है। मेयर ने बताया 5 साल मे किए का

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *