लंबे इंतजार के बाद सरगुजा से रायपुर व बिलासपुर तक हवाई सेवाओं की शुरूआत एक सप्ताह पूर्व हुई है। रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के साथ ही अंबिकापुर-बिलासपुर और बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट फिलहाल सप्ताह में तीन दिनों के लिए शुरू की गई है। इसकी सेवाएं एवं बुकिंग अभी नियमित नहीं हो पाई है। फ्लाइट का किराया 999 रुपये निर्धारित किए जाने का दावा किया गया था, वहीं लोगों को हवाई सेवा के लिए जेबें ढीली करनी पड़ेगी। सरगुजा से हवाई सेवाओं का शुभारंभ रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था। फ्लाइट का संचालन करने वाली फ्लाई बिग कंपनी द्वारा अपने वेबसाइट से टिकटों की बुकिंग की जा रही है। फिलहाल यह सेवा गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को उपलब्ध है। फ्लाईबिग की सेवा रायपुर-अंबिकापुर, अंबिकापुर-बिलासपुर, बिलासपुर-अंबिकापुर और अंबिकापुर-रायपुर के लिए संचालित है। 999 रुपये के बेस फेयर में नहीं हैं सीटें
हवाई सेवा का शुरूआती किराया 999 रुपये होने का दावा किया गया था। इस कीमत पर शुभारंभ के बाद दो दिनों तक टिकटों की बुकिंग 999 रुपये के बेस फेयर पर की गई। वहीं अब फ्लाइट की कीमतें कंपनी ने बढ़ा दी है। नजदीकी दिनों की फ्लाइट का बेस फेयर 1999 रुपये ऑफर किया जा रहा है। वहीं कम सीटें बचने पर बेस फेयर 4999 रुपये से लेकर 5999 रुपये तक कंपनी द्वारा ऑफर की जा रही हैं। एक माह बाद की टिकटों की शुरूआती कीमत 999 रुपये ऑफर की जा रही हैं। नियमित नहीं हो पा रही फ्लाइट
फ्लाईबिग द्वारा वर्तमान में संचालित की जा रही फ्लाईट का समय निर्धारित नहीं है। यह काफी विलंब से चल रही है। इस कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। शनिवार के लिए रायपुर से अंबिकापुर सेवा की बुकिंग कंपनी के वेबसाइट पर की जा रही है, लेकिन अंबिकापुर से बिलासपुर एवं अंबिकापुर से रायपुर की बुकिंग का आप्शन उपलब्ध नहीं है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि इसे दुरूस्त किया जा रहा है। अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए नहीं मिल रहे यात्री
फ्लाईबिग कंपनी के लिए अंबिकापुर से बिलासपुर और बिलासपुर से अंबिकापुर हवाई सेवाओं का संचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। इस रूट के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं। शुरूआती दिनों में फ्लाइट कोड जनरेट नहीं होने के कारण टिकट बुकिंग नहीं होने से यात्री नहीं मिले। अंबिकापुर-बिलासपुर एवं बिलासपुर-अंबिकापुर की टिकट भी 1999 रुपये से शुरू हो रही है। इस कारण इस रूट पर यात्रा करने के लिए लोगों में उत्साह नहीं है। नियमित सेवा जरूरी, रेट भी अधिक रखना उचित नहीं
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि अंबिकापुर से नियमित हवाई सेवा शुरू करने के साथ ही इसे वाराणसी से जोड़े जाने की जरूरत है, ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके। निजी कंपनी होने के चलते कंपनी के रेट फ्लोटिंग होते हैं। सरकार द्वारा कुछ सब्सिडी भी दी जा रही है। अत्यधिक किराया नागरिकों के लिए दुखदायी होगा। रायपुर से अंबिकापुर होकर वाराणसी तक 72 सीटर विमान का नियमित संचालन किए जाने की जरूरत है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *