भास्कर न्यूज | कवर्धा भारतीय वायुसेना ने राज्य के अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन भारतीय वायुसेना की वेबसाइट में 27 जनवरी तक कर सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं, इंजीनियरिंग डिप्लोमा में कुल अंक 50 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की जन्मतिथि एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 के मध्य होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वायुसेना की वेबसाइट, फोन नंबर 011-25694209/ 25699606 व जिला रोजगार कार्यालय के फोन नंबर 07741-299344 में संपर्क कर सकते हैं।