भीषण बाढ़ की तबाही के बाद अब महाराष्ट्र में स्थितियां सामान्य हो रही हैं। राज्य के 6 शहरों में भरा पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के सांगली से एक बेहद डराने वाला वीडियो सामने आया है। यहां भारी बारिश के कारण ग्रामीण इलाके में एक मंजिला घर पानी में डूब गए थे। पानी जब कम हुआ तो लोगों ने एक घर की छत(छप्पर) पर एक मगरमच्छ को घूमते हुए देखा।

जो वीडियो सामने आया है, उसमें मगरमच्छ छत से नीचे पानी में कूदते हुए नजर आ रहा है। इसके अलावा भी पिछले तीन दिनों के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में मगरमच्छ र‍िहायशी इलाकों में पानी में घूमते हुए देखे गए हैं।

राज्य में 2 लाख से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया
अब तक राज्‍य में 2,29,074 लोगों को बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि बाढ़ के कारण राज्‍य के 6 जिलों में करीब 16000 परिवार बेघर हुए हैं।

राज्य में यहां-यहां हुईं मौतें
सरकार के मुताबिक, रायगढ़ जिले में 71, सतारा में 41, रत्नागिरी में 21, ठाणे में 12, कोल्हापुर में सात, मुंबई में चार और सिंधुदुर्ग, पुणे, वर्धा और अकोला में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बारिश से संबंधित घटनाओं में 56 लोग घायल हुए हैं। रायगढ़ में 53 लोग, सतारा में 27, रत्नागिरी में 14, ठाणे में चार, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर में एक-एक व्यक्ति लापता है। अब तक रायगढ़ में 34, मुंबई और रत्नागिरी में सात-सात, ठाणे में छह और सिंधुदुर्ग में दो लोग घायल हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *