सिटी रिपोर्टर | भिलाई संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (रूंगटा आर-1 समूह) के जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने नैक के ए ग्रेड से नवाजा है। नैक ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की। जीडी रूंगटा कॉलेज में टीचिंग लर्निंग, रिसर्च एंड इनोवेशन, बेस्ट प्रैक्टिसेस, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टूडेंट्स सपोर्ट जैसे टफ मापदंडों पर खरा उतरने पर नैक परिषद ने कॉलेज को 3.02 सीजीपीए के साथ ए ग्रेड की सौगात दी। कॉलेज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाओं को तरजीह देते हुए मूल्यांकन किया गया। इसी तरह जीडी रूंगटा कॉलेज के सामान्य डिग्री कोर्स से लेकर प्रोफेशनल विद्यार्थियों को मिले प्लेसमेंट सपोर्ट ने भी नैक का ए ग्रेड हासिल करने में मदद की। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीमा एस. बालन ने बताया कि, नैक की तरफ से आई टीम ने दो दिनों तक कॉलेज के हर पहलू का सुक्ष्म निरीक्षण किया। नैक टीम ने प्रोफेसरों के पढ़ाने का तरीका तक देखा गया, वहीं कॉलेज में हो रहे इनोवेशन पर भी अंक दिए। रिसर्च पेपर, पेटेंट और इंटरनेशनल एक्टिविटी को सराहा नैक टीम ने फैकल्टीज के रिसर्च पेपर, पेटेंट और इंटरनेशनल एक्टिविटीज की भी नैक टीम ने सराहना की। कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा करिकूलम की ओर ले जाने लिए होने वाली आरएसडीसी एक्टिविटीज ने भी नैक टीम के सदस्यों को इम्प्रेस किया। टीम ने विद्यार्थियों और फैकल्टीज के जरिए सामुदायिक जागरुकता के लिए होने वाले कार्यक्रमों और उनसे समाज में आए बदलावों पर भी खुशी जताई। प्रयोगशालाओं में हाइटेक मशीनरी का उपयोग करते हुए छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज से अप-टू-डेट रखने के लिए भी अंक मिले।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *