आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है। भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद वसीम अकरम ने आईपीएल को लताड़ा है।

भारत की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लताड़ा है। अकरम ने बताया कि किस तरह से आईपीएल युवा तेज गेंदबाजों को बर्बाद कर रहा है। वसीम अकरम ने इस दौरान आवेश खान का उदाहरण भी दिया और बताया कि किस तरह गेंदबाज अपना पेस खो देते हैं एक सीजन खेलने के बाद ही।

वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स के द पवेलियन शो में कहा, ‘आईपीएल की बात कर रहे हैं, अभी एशिया कप में मेरे सारे दोस्त भारतीय साथी, जिनके साथ मैंने काम भी किया है। हम सब मिले और बात कर रहे थे। तो मैं उनसे बात कर रहा था कि जो इंडियन फास्ट बॉलर्स आते हैं, जो मैंने नोट किया है, इनका एक फास्ट बॉलर आता है, जैसे उदाहरण के लिए आवेश खान को लेते हैं। वह 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था, वह 140+ कंसिस्टेंट करता था, लेकिन एक सीजन के बाद वह 130 पर आ गया। एक सीजन में इनकी पेस चली जाती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *