कोंडागांव की होनहार बेटी हेमवती नाग को राज्यपाल रमेन डेका ने विशेष सम्मान से नवाजा है। हेमवती को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था। राज्यपाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। कोंडागांव बालिका गृह में रहकर जूडो का प्रशिक्षण लेने वाली हेमवती ने कई बाधाओं को पार करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान अपना सपना साझा किया कि वह ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना चाहती हैं। हेमवती ने अपने माता-पिता को खोया बता दें कि 10वीं में पढ़ने वाली हेमवती ने 2019 में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। हेमवती को अलग-अलग स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मान मिला छा। हेमवती कोंडागांव में ITBP से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्रधानमंत्री से की थी मुलाकात राष्ट्रपति से सम्मान मिलने के बाद हेमवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। हेमवती नाग से जब पीएम मोदी ने पूछा कि, आगे क्या सोचा है? इस पर हेमवती का जवाब था कि, ओलंपिक में मेडल लाना है। बता दें कि यह विशेष सम्मान समारोह राजभवन में आयोजित किया गया था जहां बालिका गृह की अधीक्षक मणि शर्मा भी मौजूद रहीं। हेमवती की उपलब्धियों ने न केवल कोंडागांव बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।