गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भाजपा ने कुल 10 सीटों में से 8 जिला पंचायत क्षेत्रों में अपने समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिला बनने के 5 साल बाद पहली बार होने जा रहे जिला पंचायत चुनाव में पार्टी ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने क्षेत्र क्रमांक 1 जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और क्षेत्र क्रमांक 4 जो सामान्य श्रेणी का है, इन दोनों सीटों पर पार्टी ने किसी भी उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं दिया है। इसका मुख्य कारण इन क्षेत्रों में दावेदारों की अधिक संख्या होना बताया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने बताया कि प्रत्याशियों का चयन प्रदेश संगठन के निर्देश और संभागीय कोर कमेटी की अनुशंसा के आधार पर किया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयास और जिले की जनता के समर्थन से भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी होंगे।