अफ़ग़ानिस्तान में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 1000 से ज़्यादा हो चुकी है.
दशकों से युद्ध और हिंसक संघर्ष झेल रहे अफ़ग़ानिस्तान के लिए ये भूकंप काफ़ी भयावह साबित होता दिख रहा है.
इसकी एक बानगी उन अस्पतालों में नज़र आ रही है जहाँ इस भूकंप में घायल हुए लोग पहुँच रहे हैं.
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के पक्तीका प्रांत में स्थित एक क्लिनिक के कर्मचारी मुहम्मद गुल ने बीबीसी को बताया है कि “सुबह से 500 घायल आए हैं, जिनमें से 200 मर चुके हैं.”
इस और इस जैसे तमाम अन्य अस्पताल इस समय किस चुनौती का सामना कर रहे हैं, उसका पता इस बात से चलता है कि ये सिर्फ़ पांच बेड का अस्पताल है और यहाँ सैकड़ों की संख्या में गंभीर रूप से घायल मरीज़ पहुँच रहे हैं.
भूकंप के बाद हालात भयावह
रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता से आए इस भूकंप ने इस अस्थायी अस्पताल को भी काफ़ी नुकसान पहुँचाया है.
मुहम्मद गुल ने बताया है कि “क्लिनिक के सभी कमरे पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं.”