महासमुंद| महासमुंद केंद्रीय विद्यालय के छात्र आदित्य साहू का एसजीएफआई अंडर-17 हैंडबॉल हैदराबाद के लिए, छत्तीसगढ़ के मात्र एक खिलाड़ी का चयन पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। आदित्य महासमुंद के इमलीभाठा निवासी गजेंद्र कुमार साहू व सविता साहू का बेटा हैं। इस उपलब्धि पर स्व. प्रहलाद कुमार साहू, स्व. शारदा प्रसाद साहू, बिसाहिन बाई साहू, आशुतोष सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।