अंबिकापुर | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली जबलपुर- अंबिकापुर, रीवा- चिरमिरी एक्सप्रेस व चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर में अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा मिलेगी। जबलपुर- अंबिकापुर एक्सप्रेस में एसी-3 के एक कोच की सुविधा 28 जनवरी से व अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस में 29 जनवरी से उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस में 31 जनवरी से और गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस में 1 फरवरी से एक एसी-3 व दो स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर में 1 फरवरी से व गाड़ी संख्या 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर में 1 फरवरी से एक एसी-3 व दो स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में वातानुकूलित व शयनयान श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री लाभांवित होंगे।