पिछले दो साल से हम सभी कोरोना महामारी के बीच फंसे हुए है, अभी भी ये महामारी खत्म नहीं हुई है। पिछले साल मैंने अपना जन्मदिन बिलकुल हाउस अरेस्ट में मनाया था, बिलकुल बाहर नहीं निकला। हालांकि इस साल का सेलिब्रेशन पिछले साल से थोड़ा अलग होगा। इस साल मेरा परिवार मेरे साथ है, एक-दो लोग भी आएंगे मुझे बधाई देने। इसके अलावा मैंने सभी से निवेदन किया है कि कोई घर ना आए। हम फेस टाइम पर ही पार्टी करेंगे (हंसते हुए)। अभी भी मुझे लगता हैं कि हमें कोरोना से जुड़ी हर प्रोटोकॉल को ध्यान देना चाहिए। कुछ समय और कंट्रोल करें तो अगली वेव को हम टाल सकते है।
मां का दिया हुआ वो तोहफा हमेशा स्पेशल रहेगा:
तोहफे में मुझे याद है मेरी मां ने बचपन में मुझे हिमेन का सेट गिफ्ट किया था। यकीन मानिये, वो मेरे लिए अब तक का सबसे यादगार गिफ्ट रहा है। जब मुंबई आया तो पुराना हिमेन का सेट खो गया। कुछ साल पहले मैंने और मेरी मां वही पुराने दिन याद कर रहे थे जिसमे इस तोहफे का जिक्र हुआ। उन्होंने मुझे फिर से हिमेन का सेट खरीदकर मुंबई भेजा। उस दिन बहुत खुशी हुई थी। उस पल को मैं कभी नहीं भूलूंगा। अभी चाहे कोई कितने भी महंगे तोहफे क्यों ना दे, मां का दिया हुआ वो तोहफा हमेशा स्पेशल रहेगा।