भास्कर न्यूज| जांजगीर 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को स्कूली वाहनों की फिटनेस और ड्राइवरों की स्वास्थ्य जांच की। जांच के दौरान 69 स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच की। जांच के दौरान 25 वाहनों में कमी पाई गई, जिनसे 11 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। शिविर में स्कूल वाहन चलाने वाले ड्राइवर का बीपी, शुगर, नेत्र की जांच एवं जनरल चेकअप भी कराया गया। साथ ही कार्यक्रम के तहत आग लगने से उचित बचाव के लिए अग्निशमन का भी प्रशिक्षण दिया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी ने उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। उन्होंने ड्राइवरों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना, और लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित किया। साथ ही हमेशा यातायात नियमों का पालन करने, वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाने, नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचने, नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने से परहेज करने की अपील की।