गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर और एसपी के निर्देशन में यातायात विभाग द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संजय चौक गौरेला में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में गुरुवार को वाहन चालकों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, उन्हें मौके पर ही परिवहन सुविधा केंद्र से लर्निंग लाइसेंस बनवाकर दिया गया। अवैध टैक्सी चलाने वालों को थमाया नोटिस विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर गौरेला में प्राइवेट वाहनों को अवैध रूप से टैक्सी के रूप में चलाने वाले चालकों को नोटिस जारी किए हैं। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वैध परमिट प्राप्त करने के बाद ही व्यावसायिक वाहन संचालन करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहा अभियान यातायात विभाग के अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।