रायपुर के विधानसभा रोड स्थित SMC हॉस्पिटल पर रायपुर नगर निगम ने एक्शन लिया है । निगम अधिकारियों ने बताया कि हॉस्पिटल के बेसमेंट पार्किंग में बिना अनुमति के कैंटीन और डाइनिंग एरिया का संचालन किया जा रहा था। जिसे सील किया गया है। जोन 3 के कमिश्नर विवेकानंद दुबे ने बताया कि SMC हॉस्पिटल में बेसमेंट पार्किंग में कैंटीन हटाने को कई बार नोटिस दी गई थी। नोटिस के बाद भी अस्पताल प्रबंधक की ओर से डाइनिंग एरिया का संचालन बंद नहीं किया गया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी। सड़क को घेरकर बनाया रैम्प जोन अधिकारियों ने बताया कि एसएमसी हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से परिसर के सामाने सड़क घेरकर रैम्प बनवाया गया था। जिसके कारण रोजाना ट्रैफिक जाम हो रहा था। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान उसे भी हटाया गया है। निगम की कार्रवाई लगातार जारी रायपुर नगर निगम में प्रशासक की नियुक्ति के बाद रायपुर के ट्रैफिक व्यवस्थित करने और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 9 जनवरी को निगम की टीम ने अमलीडीह और न्यू राजेंद्र नगर के कार्रवाई की । इस दौरान सड़कों पर दुकान लगाने वाले लोगों को हटवाया गया साथ ही फूड जोन , होटल ,सब्जी दुकानों में गंदगी फैलाने वाले डस्टबिन न रखने वालों पर 10 हजार से अधिक जुर्माना किया गया था। वही लगातार शहर के 10 जोनों में अवैध कब्जों पर भी कार्रवाई जारी है।