सूरजपुर में नशे के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जयनगर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को ग्राम कोरया में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखनपुर थाना सरगुजा निवासी हरिशंकर पाण्डेय (32) और देव कुमार साहू (44) के रूप में हुई हैं। दोनों मोटरसाइकिल पर गुमगरा से हर्राटिकरा होते हुए विश्रामपुर की ओर जा रहे थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 8 किलो 30 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है। पुलिस ने गांजा और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र एक्का, आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह, सैनिक दीपक मूर्ति और नोहर राजवाड़े की टीम शामिल रही।