पेंड्रा थाना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के पिता ने कोटमी पुलिस चौकी क्षेत्र के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पंकज पठारी नामक व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। पेंड्रा थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी पंकज पठारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह के अपराधों के प्रति पुलिस की कार्रवाई त्वरित और कड़ी रहेगी। पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।