छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नाबालिग से रेप के फरार आरोपी को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है। कोंडागांव थाने में पीड़िता की भाभी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी ननद से शादी का झांसा ओडिशा के युवक ने दुष्कर्म किया है। आरोपी नाबालिग से 15 दिनों से रेप कर रहा था। पुलिस ने सोयंबर उर्फ सोयम जानी (24) आरोपी को ओडिशा के नवरंगपुर जिले से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।