बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग संजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार सहित कई राज्यों के 20 लोगों से करीब 12 लाख रुपए की ठगी की। प्रार्थी राजशाह बंजारे से अगस्त 2024 में आरोपी ने आयकर विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी की, जिसकी शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी संजय अग्रवाल दिव्यांश ग्लोबल आईटी प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी चलाता था और नौकरी दिलाने के नाम पर पंजीकरण शुल्क और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर पैसा वसूलता था। फर्जी नियुक्ति पत्र देकर किया गुमराह आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को गुमराह करता था। पूछताछ में आरोपी ने बलौदाबाजार निवासी विनय गायकवाड़ से 10,000 रुपए महासमुंद निवासी डोलामणी चौहान से 30,000 रुपए, नागपुर की एक महिला से 2,00,000 रुपए और बिहार निवासी एक व्यक्ति से 2,00,000 रुपए की ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी ने अब तक 20 लोगों से करीब 12 लाख की ठगी की। बलौदाबाजार पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली में दबिश दी। आरोपी गौर सिटी, नोएडा में रहता था और उसका स्थायी पता कचपुरा बिरहुना, औरैया, उत्तर प्रदेश है। आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी के अन्य अपराधों और नेटवर्क की जांच की जा रही है।