जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम डोंगाकोहरौद में घर के सामने खड़ी बाइक की चोरी के एक आरोपी सुशील वर्मा को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। डोंगाकोहरौद निवासी मनोज कुमार कौशिक ने FIR दर्ज कराई थी कि 11 जुलाई को रात 10 बजे उसने बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद घर से बाहर आया तो मोटरसाइकिल गायब मिली। पामगढ़ थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कसडोल निवासी सुनील कुमार वर्मा के पास चोरी की मोटरसाइकिल है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम सुनील वर्मा के ठिकाने पर पहुंची। सुनील वर्मा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह पामगढ़ घूमने अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा हुआ था। इसी दौरान उन्होंने बाइक की चोरी की थी। सुनील वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं चोरी में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।