बलौदाबाजार में एक ही ऋण पुस्तिका का उपयोग कर तीन अलग-अलग मामलों में जमानत लेने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाटापारा ग्रामीण के बोडतरा गांव का निवासी 58 वर्षीय संतराम अनंत को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, संतराम पहले ही 4 जनवरी को दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में 25-25 हजार रुपए की जमानत अपनी ऋण पुस्तिका से ले चुका था। मामला तब उजागर हुआ जब 14 जनवरी को वह उसी ऋण पुस्तिका से एक और मामले में 25 हजार रुपए की जमानत लेने पहुंच गया। ऐसे किया फर्जीवाड़ा न्यायालय और पुलिस प्रशासन ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले की जमानत के पन्नों को ऋण पुस्तिका से हटाकर दस्तावेजों में हेरफेर किया था। इतना ही नहीं, उसने कोर्ट में झूठी जानकारी देते हुए घोषणा पत्र भी प्रस्तुत किया। आरोपी को भेजा जेल सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर सीधे जेल भेज दिया गया।