शनिवार देर रात रायपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। सिलतरा इंडस्ट्रियल इलाके में एक प्लांट में क्रेन टूट जाने की वजह से हादसा हुआ। घटना में दो श्रमिकों की मौत की खबर है। हालांकि किसी अन्य को इस हादसे में चोट नहीं आई है। हासदा हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड नाम की कंपनी में हुआ है। मरने वालों में एक मजदूर बिहार तो दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया गया है। पुलिस इस मामले में प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।
सिलतरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बालेश्वर लहरे ने दैनिक भास्कर को बताया कि रात 12 से 12.30 बजे के आस-पास ये घटना हुई। मौके पर टीम ने पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया । क्रेन के टूटकर गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ । इसमें जिन दो मजदूरों की मौत हुई, वो क्रेन ऑपरेटिंग का काम किया करते थे। हादसे में जिनकी जान गई उनमें बिहार के रहने वाला 30 साल का सोनू राय, और बिलासपुर के रहने वाला 32 साल जितेंद्र श्रीवास है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही प्लांट के पास किराए का मकान लेकर रहते थे। नाइट शिफ्ट में क्रेन ऑपरेट करने पहुंचे थे। इस क्रेन में गर्म लोहे के लावे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाता था। ट्रांसफर का काम चल ही रहा था तभी यह हादसा हुआ । क्रेन टूटकर नीचे गिरी इसमें क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में भी आए। हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड नाम की यह कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है। अब पुलिस प्रबंधन से भी इस मामले में पूछताछ करके हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर रही है। फिलहाल क्रेन के मलबे में दबे ऑपरेटर और मजदूरों के शवों को बाहर निकलने का काम देर रात तक जारी रहा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेजा गया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed