राजनांदगांव| संस्कार श्रद्धांजलि संस्था ने सर लुई ब्रेल की जयंती पर 3 व 4 जनवरी को देशभर के दृष्टि बाधित व्यक्तियों का सम्मेलन माहेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग में रखा है। जहां शतरंज, कैरम, कुर्सी दौड़, ज्ञान चातुर्य, मोबाइल व लैपटॉप में पत्र लेखन जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। इस वर्ष संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष स्व. सतीश भट्टड़ को श्रद्धांजलि स्वरूप कवि सम्मेलन 3 जनवरी को पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में रात 8 बजे रखा है। 4 जनवरी को सुबह 10 बजे से दृष्टिबाधित व्यक्ति रैली निकाल नगर भ्रमण करेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *