रायपुर के हर वार्ड में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। महिलाओं को एक जगह से दूसरी जगह आने जाने के लिए सिटी बस में फ्री टिकट मिलेगा । हालांकि यह सबकुछ तब होगा जब रायपुर की जनता आम-आदमी पार्टी (आप) की शहर सरकार बनाएगी। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपना निकाय चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया। रायपुर नगर निगम में महापौर पद की प्रत्याशी डॉक्टर शुभांगी तिवारी और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने घोषणा पत्र को जारी किया। इसे गारंटी पत्र नाम दिया गया है। गारंटी पत्र के ब्रोशर में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी जोड़ी गई है। आप के राष्ट्रिय नेता अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी लगाई गई है। पार्टी के पदाधिकारी गोपाल साहू ने कहा कि आज़ादी के बाद से आज भी छत्तीसगढ़ में शहरी क्षेत्रो मे शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी है लोगों को आज भी टेंकर से पानी दिया जा रहा है। संगठन के प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा कि प्रदेश में साफ सफाई, उचित नाली निकासी और जनता की मूलभूत समस्यायों का निराकरण हमारे द्वारा लगातार किया जायेगा। रायपुर महापौर प्रत्याशी डॉ. शुभांगी तिवारी ने कहा कि अगर हम जीते तो स्वास्थ्य सुविधाआंे को बेहतर करने पर जोर देंगे।