रायगढ़ | शुक्रवार की रात 10 बजे न्यू सावित्री ढाबा के पास ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक ट्रक के नीचे दब गया। जिससे उसकी बॉडी दो टुकडों में बंट गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को रस्सी से खींच कर बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार रायगढ़ का ईशानगर वार्ड नंबर 4 निवासी विवेक भगत (18 वर्ष) तराईमाल स्थित एनआरव्हीएस प्लांट में फेब्रिकेटर का काम करता था। अन्य दिनों की तरह सुबह 8 बजे बाइक क्रमांक सीजी 13 एपी 9613 से काम करने गया था। रात साढ़े 9 बजे वह घर लौट रहा था। उर्दना तिराहा से सीएमएचओ चौक के बीच ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीजी 3149 ने अपने चपेट में लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह न्यू सावित्री ढाबा के आगे गली से होकर घर आ रहा था। गली पहुंचने में 100 से 150 मीटर की दूरी बची थी इसी बीच सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।