भास्कर न्यूज | बालोद गंगा मैया मंदिर झलमला के पास कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार निकेश कुमार (22 वर्ष) की मौत रायपुर के अस्पताल में हो गई। जिसकी पुष्टि मंगलवार को पुलिस व ग्रामीणों ने की। 23 जनवरी को कार की टक्कर से दो युवक घायल हुए थे। चरोटा के कोटवार ग्राम अंगारी निवासी विजय कुमार देवदास ने बताया कि बेटा छत्रपाल बाइक से निकेश के साथ घर से निकला था। सड़क हादसे की जानकारी दोपहर में मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचा। कार की टक्कर से बाइक सहित गिरने की वजह से छत्रपाल व निकेश के पैर, हाथ में चोट लगी थी।