जांजगीर-चांपा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जनपद पंचायत कार्यालय के सामने बाइक से गिरने से निखिल उर्फ हनी सिंह को गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार निखिल अपनी बाइक से जा रहा था। जनपद पंचायत कार्यालय के पास पहुंचते ही अचानक वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में उसके बाएं कान के नीचे सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह बेहोश हो गया। राहगीरों ने तुरंत उन्हें सीएचसी अस्पताल अकलतरा पहुंचाया, जहां डॉक्टर हरीश श्रीवास ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अकलतरा थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक अकलतरा का रहने वाला था। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने ला दिया है।