छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग पैदल घर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम खार निवासी बालक राम भगत (59) शुक्रवार को अपनी बेटी कुसूम भगत और नाती संजू भगत के साथ छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बगईझरिया गया था। शाम करीब साढ़े 6 बजे बालकराम दोनों के साथ लौट रहा था। इसी दौरान खुसरमुड़ा कांक्रेटिंग रोड के पास हादसा हो गया। सिर और चेहरे पर आई गंभीर चोटें हादसे में बालकराम दूर फेंका गया। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। काफी खून बहने से उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई। जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, तो काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना बालकराम के बेटे हिमांशु भगत को दी गई। पिपराही की ओर भागा बाइक चालक बेटा अपने घायल पिता को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बाइक ड्राइवर के खिलाफ धारा 106-बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।