छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को मवेशियों से भरा एक ट्रक पुल के नीचे खाई में जा गिरा। इस ट्रक में दर्जनों मवेशियों को ठूस-ठूस कर भरा गया था जिन्हें आंध्र प्रदेश के बूचड़खाने कटने के लिए तस्कर लेकर जा रहे थे। वहीं ट्रक के पुल के नीचे गिरने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य मवेशियों को इलाके के ग्रामीण अपने साथ ले गए हैं। इस हादसे के बाद ट्रक के चालक और हेल्पर दोनों फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जगदलपुर की तरफ से तस्कर ट्रक में मवेशियों को भर कर ला रहे थे। जो सुकमा होते हुए आंध्र प्रदेश जाने वाले थे। इसी बीच सुकमा सिटी कोतवाली इलाके में गीदम नाला में अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जब आस-पास के गांव के ग्रामीणों को इस हादसे की जानकारी मिली तो सभी मौके पर पहुंच गए। इधर सुकमा पुलिस थाना के जवान जब मौके पर पहुंचे तब तक चालक और हेल्पर फरार हो चुके थे। वहीं ग्रामीणों ने ट्रक से बाकी मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया। बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को ग्रामीण अपने साथ लेकर चले गए हैं। हालांकि यह ग्रामीण किस गांव के थे यह अभी स्पष्ट नहीं है।