भिलाई स्टील प्लांट से ड्यूटी करके घर जा रहे मजदूर को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कार हवा में उछलकर सीधा सड़क में उलटा पलट गई। कार की चपेट में आने से ड्यूटी करके घल लौट रहा बाइक सवार बीएसपी ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें रात में सूचना मिली कि रेल चौक के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है और कार सड़क पर पलट गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि वहां बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत घायल को एंबुलेंस से सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेजा। इधर कार पलटने के बाद लोगों ने कार चालक को अंदर से बाहर निकाला। उसने पुलिस को बताया कि वो जाट भवन में मांगलिक कार्यक्रम अटेंड करके वापस घर लौट रहा था। रेल चौक के पास पहुंचा था कि अचानक उसके सामने बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को सामने देख उसने अचानक तेज ब्रेक लगाई तो कार का संतुलन बिगड़ गया और वो बाइक से टकराती हुई सड़क पर पलट गई। घायल मजदूर की पहचान एस महतो के रूप में हुई है। वह बीएसपी ठेकेदार हितेश भाई पटेल की कंपनी में ठेका मजदूर है। वह बीएसपी प्लांट से सेकंड शिफ्टी ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। इसके बाद मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर कार चालक को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल मजदूर का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *